Imobile Pay App Kya Hai ? और इसको कैसे यूज़ करे ?

Imobile Pay App:- नमस्कार दोस्तों, तो कैसे हैं आप लोग उम्मीद है आप लोग सही होंगे और सुरक्षित होंगे । स्वागत है आपका मेरी एक नई पोस्ट में जिसमें मैं आपके लिए एक इंटरेस्टिंग एंड्राइड एप्लीकेशन लेकर आया हूं जिसका नाम है, Imobile Pay App. भारत में सवा सौ करोड़ देशवासियों में मुझे लगता है कि लगभग सभी के पास अपना बैंक अकाउंट है और सभी लोग उस बैंक अकाउंट से लेनदेन करते हैं। बैंक अकाउंट से रुपए निकालते हैं और बैंक अकाउंट में रुपए डालते भी हैं लेकिन भारत में इतनी ज्यादा जनसंख्या होने के कारण जब हम बैंक में जाते हैं तो हमें रुपए निकालने या रुपए डालने में लाइनों में लगना पड़ता है और इन लाइनों में लगने से हमारा बहुत सारा टाइम खराब होता है।

जैसा कि आप जानते हैं कि आज की दुनिया डिजिटल हो गई है हमारी जरूरत की लगभग सभी चीजें आज हम अपने मोबाइल से कंट्रोल करते हैं । जैसे ऑनलाइन खरीदारी करना, मोबाइल रिचार्ज करना, अपने बिल बिल का भुगतान करना आदि  इन सभी चीजों में हमें अपने बैंक अकाउंट की जरूरत पड़ती है जिसकी सहायता से हम इन सभी सेवाओं का उपभोग करते हैं । तो आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Imobile Pay App Kya Hai आप किस तरह से अपने बैंक अकाउंट से लेनदेन कर सकते हैं बिना बैंक में जाए तो चलिए शुरू करते हैं बिना किसी देरी किए ।

Imobile Pay App Kya Hai | What is Imobile pay App

आजकल के डिजिटल दुनिया में हर किसी के पास स्मार्टफोन है और कुछ लोग अपने स्मार्टफोन में डिजिटल Payments Applications का उपयोग करते हैं जैसे Paytm, Phone Pay, Google Pay आदि  इन सभी एप्लीकेशंस की मदद से आप अपने बैंक रुपए का लेन देन कर सकते हैं । इसी प्रकार से आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक ने एक नए मोबाइल ऐप को इंटरनेट पर लॉन्च किया है इस ऐप का नाम IMobile Pay ऐप है  क्या आपको पता है।

 Imobile Pay App Kya Hai आप में से कुछ लोगों को पता होगा लेकिन बहुत सारे लोग इस ऐप के बारे में नहीं जानते हैं तो हमारी यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जो इस ऐप के बारे में नहीं जानते हैं । Imobile Pay App के जरिए आईसीआईसीआई ( ICICI ) बैंक कस्टमर ओं के साथ-साथ दूसरे बैंकों के ग्राहकों को भी भुगतान और अन्य बैंकिंग की सुविधा मिल रही है । इस एप्लीकेशंस की मदद से किसी भी बैंक का कस्टमर अपना सेविंग अकाउंट IMobile Pay App के साथ जोड़ सकता है और वे यूपीआई (UPI) अकाउंट बनाकर रुपए का लेन देन कर सकते हैं या आप कह सकते हैं कि पेमेंट शुरू कर सकते हैं I जैसे अपना मोबाइल चार्ज करना, बिल पेमेंट करना, रुपए ट्रांसफर करना आदि ।

Imobile Pay App कैसे डाउनलोड करें – How to Download Imobile Pay App

अगर अपने यह जान लिया है की Imobile Pay App Kya Hai  और आप इस आई मोबाइल Pay ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है यह एप्लीकेशन आप कुछ सिंपल स्टेप्स में अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं ।

Step1. सबसे पहले आपको अपने फोन के प्ले स्टोर में जाना है । Click Here To Download: IMobile Pay App

Imobile Pay App Kya Hai

Step2. प्ले स्टोर में जाकर आपको सर्च बार में Imobile Pay App सर्च करना है ।

Step3. इसके बाद आपको आई मोबाइल पर बाय आई सीआई सीआई ( ICICI) बैंक नाम का एक एप्लीकेशन दिखाई देगा । इस एप्लीकेशन को आपको डाउनलोड करना है ध्यान रहे कि यह एप्लीकेशन आई सी आई सी आई (ICICI) बैंक लिमिटेड द्वारा लॉन्च किया गया  हो किसी भी अन्य एप्लीकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल ना करें क्योंकि प्ले स्टोर पर बहुत सारी फेक एप्लीकेशन उपलब्ध है।

Step4. आई मोबाइल पर एप्लीकेशन प्ले स्टोर के साथ-साथ आई स्टोर पर भी उपलब्ध है ।

Step5. आपकी सुविधा के लिए नीचे इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक दी जा रही है  इस लिंक पर क्लिक करके आई मोबाइल पर ऐप को आप डाउनलोड कर सकते हैं ।

Upstox App Kya Hai और इससे पैसे कैसे कमाए 2021 में ?

Imobile pay App कैसे activate करें – How to Activate IMobile Pay App

IMobile Pay ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन को एक्टिवेट भी करना जरूरी है तो हम आपको बताते हैं कि आप कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना है । यह सब इस प्रकार हैं –

Step1. सबसे पहले आपको अपना IMobile Pay एप्लीकेशन ओपन (Open) करना है।

Step2. इसके बाद आपको “Let’s Get Started” बटन पर क्लिक करना है।

Step3. अब आपको इंडियन रेसिडेंट(Inidia Resident) अकाउंट पर क्लिक करना है।

Step4. अब आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वेरीफाई करना है( अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको अपनी नजदीकी आई सी आई सी आई (ICICI) बैंक के एटीएम (ATM) पर जाना है और अपने एटीएम (ATM) को मशीन के अंदर इंसर्ट करना है और अपना PIN डालें अब आपको More Options पर सेलेक्ट करना है और अब आपको Register Your Mobile पर क्लिक करना है इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है आपका मोबाइल नंबर 1 working Day में अपडेट हो जाएगा।

Step5. अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद आपको एक 4 अंकों की डिजिट पिन(PIN) को सेट करना है।

Step6. अब आपको इस ऐप पर ऑथेंटिकेशन (Authentication) करना है  यह ऑथेंटिकेशन (Authentication) ऑफ डेबिट कार्ड (Debit Card) या एटीएम (ATM) की मदद से भी कर सकते हैं । डेबिट कार्ड (Debit Card) पर आपको क्लिक करना है । इसके बाद आपको अपने एटीएम कार्ड के कुछ नंबर्स को डालाना है । अगर आपके पास एटीएम(ATM) नहीं है तो आप इंटरनेट में इंटरनेट बैंकिंग की मदद से भी ऑथेंटिकेशन कर सकते हैं ।

Step7. इसके बाद आपको अपने मोबाइल फोन पर एक Text मैसेज प्राप्त होगा जिसमें लिखा होगा “Congratulation for using IMobile Pay”

Step8. अब आपका आई मोबाइल पर एप्लीकेशन एक्टिवेट हो गया है और आप अब इसे यूज कर सकते हैं।

Imobile Pay App की क्या विशेषताऐ हैं – Features of IMobile Pay App

आई मोबाइल पर ऐप बहुत सारी सुविधाओं के साथ आता है यह सुविधाएं इस प्रकार हैं।

  • भारत के बड़े बैंकों में से एक आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक ने देश के अपनी तरह का पहला बैंकिंग ऐप आई मोबाइल पर ऐप लॉन्च किया है इस ऐप के जरिए किसी भी बैंक के कस्टमर को पेमेंट और बैंक की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
  • इस ऐप के जरिए आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक के कस्टमर इंसटेंट बैंकिंग सर्विस का फायदा ले सकते हैं ।
  • आईसीआईसीआई बैंक के आई मोबाइल पर ऐप से आप डिजिटल सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं ।
  • इस एप्लीकेशन की मदद से आप इन्वेस्टमेंट, लोन, क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना, गिफ्ट कार्ड ट्रेवल कार्ड बुक करना, जैसी सुविधाओं का आनंद भी ले सकते हैं ।
  • आई मोबाइल पर ऐप के एक फीचर “पे टू कांटेक्ट”(Pay to Contact) की मदद से आप अपने फोन बुक में सेव कांटेक्ट की आईसीआईसीआई बैंक की यूपीआई आईडी नेटवर्क पर रजिस्टर्ड यूपीआई आईडी ऑटोमेटेकली दिखाता है चाहे कांटेक्ट कोई भी पेमेंट एप और डिस्टर्ब वॉलेट का इस्तेमाल कर रहा हूं।
  • इस मोबाइल एप्लीकेशन में क्यूआर (QR) कोड स्कैन करने की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है इसका मतलब आप QR स्कैन करके किसी भी कस्टमर को रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं या अपना बिल पेमेंट कर सकते हैं।
  • इस ऐप की मदद से आप ग्रॉसरी स्टोर, रेस्टोरेंट, फॉरमर्सी हॉस्पिटल और मल्टीप्लेक्स में भी वॉलेट या पेमेंट का ट्रांसफर कर सकते हैं और अपनी जरूरत की चीजें खरीद सकते हैं बिना किसी देरी के आपको अपने जेब में कैश ले जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी ।
  • आई मोबाइल पर एप्लीकेशन आपको हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) की भी सर्विस उपलब्ध कराता है।

What’s new in IMobile Pay Application

आई मोबाइल पर एप्लीकेशन इंटरनेट पर उपलब्ध एप्लीकेशन से अलग है यह यह एप्लीकेशन आपको 350 से भी ज्यादा सेवाएं उपलब्ध कराता है, आई मोबाइल पर ऐप पर मिली एक नई सुविधा की मदद से कस्टमर को अलग-अलग बेस्ट वेबसाइट पर जाकर अलग-अलग कार्ड के पेमेंट को झंझट से निजात मिल जाएगीकस्टमर बिल पेमेंट रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं।

इसके अलावा सभी कार्डों की पेमेंट हिस्ट्री इस मोबाइल ऐप पर आप देख सकते हैं और व्हाट्सएप के जरिए अपना पेमेंट कंफर्मेशन भी शेयर कर सकते हैं आई मोबाइल पर एप्लीकेशन की मदद से आप अपने कार्ड के बिलिंग साइकिल के मुताबिक पेमेंट डेट को मैनेज जो बदल भी सकते हैं।

निष्कर्ष-

उम्मीद है दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और हमारे द्वारा दी गई जानकारी आई मोबाइल एप क्या है? Imobile Pay App Kya Hai आप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं? और इसे कैसे यूज कर सकते हैं, आपको पसंद आई होगी  मैं आपके कीमती टाइम और ध्यान देने के लिए करने के लिए मैं आपका धन्यवाद करता हूँ।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment