Upstox App:- हेलो दोस्तों स्वागत है आपका मेरे एक और इंटरेस्टिंग पोस्ट मे, आज मैं आपको बताऊँगा कि Upstox Kya Hai और इसकी क्या खास बातें हैं? आज कल हर कोई ज्यादा से ज्यादा रुपये कम समय में कमाने की कोशिश कर रहा है। आज हम आपको बताएँगे कि आप घर बैठे बैठे सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्ति से ज्यादा रुपये कैसे कमा सकते है, जी हाँ दोस्तों सही सुना आपने आज की डिजिटल दुनिया में सब कुछ संभव है बस आपको थोड़ा ध्यान देने की जरुरत है, तो शुरू करते है बिना किसी देरी के।
आजकल हर कोई ट्रेडिंग करके पैसे कमाने चाहता है। हर कोई चाहता है कि मैं सिर्फ कुछ रुपए इन्वेस्ट करके ही अमीर हो जाऊं। वो भी चाह्ता है कि मेरे पास ढेर सारा रुपए हो जाए। इसके लिए ज्यादातर वह इन्हीं जैसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं। और सही भी है क्योंकि जो इसकी जानकारी रखता है, उसके लिए यह है ऐप बहुत ही बढ़िया और कारगर माना जाता है, क्योंकि इन्हीं एप्लीकेशन के माध्यम से वह अपनी डीमैट खाता और Upstox खाता और Trading कर सकता है। जिससे मार्केट का अनुमान लगाया जा सके।
Upstox App Kya Hai | What is Upstox App
Upstox App Kya Hai यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध एक एप्लीकेशन का नाम है। अगर आप ऑनलाइन ट्रेडिंग, म्यूच्यूअल फंड, डिजिटल गोल्ड, आईपीओएस में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो Upstox Application आपके लिए बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है। Upstox कंपनी भारत की सबसे अच्छी कंपनियों में से एक है और यह कंपनी पिछले 12 सालों से अपने यूजर्स के लिए बेहतरीन सुविधा देते हुए आ रही है। अच्छी सुविधा देने के कारण लोगों का Upstox Application पर काफी ज्यादा विश्वास भी है। आज की पोस्ट में हम देखने वाले है की Upstox App Kya Hai और इसके क्या उपयोग हैं।
अगर आप ऑनलाइन ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आप Upstox App की मदद से आप काफी आसानी से ऑनलाइन ट्रेडिंग कर सकते हैं। खास बात यह है कि Upstox App एक गूगल प्ले स्टोर पर एप्लीकेशन भी है और यह एक वेबसाइट भी है। आप अगर एप्लीकेशन पर काम करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और अगर आप केवल वेबसाइट से काम करना चाहते हैं तो आप वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन ट्रेडिंग कर सकते हैं।
Upstox App एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसने केवल 1 महीने के अंदर ही एक लाख से अधिक डीमेट अकाउंट ओपन कर आए थे। किसी और कंपनी ने ऐसा कभी नहीं किया था। इसी से पता चलता है कि Upstox App कंपनी कितनी ज्यादा secure और विश्वासपूर्ण है। इस एप्लीकेशन का इंटरफेस बहुत ही ज्यादा सरल है और आप इस एप्लीकेशन पर काफी आसानी से इन्वेस्ट कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो अपने मोबाइल फोन में Upstox App को जरूर डाउनलोड करें।
Upstox App की शुरुआत कब हुई? – When was Upstox App launched
Upstox की शुरुआत सन 2006 में हुई थी। upstox app एक वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली भारत की बहुत बड़ी कंपनी है। यह कंपनी अपने यूजर्स के लिए इन्वेस्ट ब्रोकरेज और सलाहकार सेवाएं प्रदान काफी समय से कर रही है। इस कंपनी के मुख्य कार्यालय महाराष्ट्र, मुंबई में स्थित हैं। मुंबई के अलावा भी इस कंपनी के कार्यालय अहमदाबाद, दिल्ली चेन्नई, हैदराबाद, इन शहरों में हैं।
upstox app को शुरुआत करने वाले श्री जिग्नेश शाह है। यही इस कंपनी के निर्माता हैं साथ ही श्री जिग्नेश शाह इस कंपनी के सीईओ या संचालक भी हैं। श्री जिग्नेश शाह ने upstox app की शुरुआत सन 2006 में की थी और अब तक इन्होंने पूरे भारत में लगभग 1000 से अधिक लोगों को रोजगार का सोर्स बना दिया है।
Upstox App का मालिक कौन है? – Who is the owner of Upstox App
upstox app एक स्वामित्व वाली एक लिमिटेड कंपनी है। Upstox App पर आरकेएसबी सिक्योरिटीज पीवीटी एलटीडी का मालिकाना हक है। Upstox App के को फाउंडर श्री रवि कुमार और श्री रघु कुमार हैं। इन दोनों ने मिलकर ही सन् 2009 में इस कंपनी की शुरुआत की थी। रतन टाटा टाइगर ग्लोबल और भी कई बड़े उद्योगपति अप स्टॉक्स पर ट्रेडिंग करते हैं। Upstox App पर अभी तक एक भी उल्लंघन का मामला कभी सामने नहीं आया है।
आज के समय में करोड़ों यूजर अप स्टॉक्स पर ट्रेडिंग करते हैं और इस एप्लीकेशन पर उन्हें ट्रेडिंग करना भी काफी ज्यादा सरल लगता है। क्योंकि इस एप्लीकेशन का इंटरफेस काफी ज्यादा सरल है और आप भी काफी आसानी से इस एप्लीकेशन पर ट्रेडिंग कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन करोड़ों लोगों के द्वारा दिए गए रिव्यू से काफी ज्यादा ट्रस्टफुल एप्लीकेशन बन जाती है।
Upstox App की मुख्य विशेषताएं – Characteristics of Upstox App
अभी हमने आपको ऊपर Upstox App के बारे में पूरी जानकारी दी है कि अब Upstox App क्या है और Upstox App की शुरुआत कब की गई थी। लेकिन आपको यह जानना बहुत ही ज्यादा जरूरी है कि Upstox App की ऐसी कौन सी विशेषताएं हैं जिन कारणों से आप इस एप्लीकेशन पर इन्वेस्ट करें। प्रत्येक व्यक्ति किसी भी ऑनलाइन एप्लीकेशन या वेबसाइट पर इन्वेस्ट करने से पहले कुछ उसकी ट्रस्टफुल विशेषताओं के बारे में जरूर जानना चाहता है। जिससे वह व्यक्ति उस एप्लीकेशन या वेबसाइट पर इन्वेस्ट कर सकें। हम आपको नीचे कुछ Upstox App की विशेषताएं बता रहे हैं इन विशेषताओं को पढ़कर आप Upstox App पर जरूर इन्वेस्ट करेंगे –
Log in Less demo – अगर आप इस एप्लीकेशन या वेबसाइट पर इन्वेस्ट करने से पहले इसके डेमो को लेना चाहते हैं। तो आप बिना अपनी आईडी को लॉगिन किए अप स्टॉक्स पर डेमो ले सकते हैं और आप इस एप्लीकेशन पर इन्वेस्ट करके इसकी सिक्योर और ट्रस्ट जानकारी पा सकते हैं। अगर कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन ट्रेडिंग करना चाहता है तो उसे डीमेट अकाउंट जरूर खोलना पड़ता है।
क्लीन यूजर्स इंटरफेस – इस एप्लीकेशन का इंटरफ़ेस काफी ज्यादा सरल है। अगर आप अपने मोबाइल फोन पर एप्लीकेशन का यूज करते हैं तो उसका इंटरफेस भी आपको काफी ज्यादा आसानी से समझ में आ जाएगा और अगर आप वेबसाइट पर इस एप्लीकेशन को यूज करते हैं तो वेबसाइट पर भी इसका इंटरफेस बिल्कुल एक एप्लीकेशन की ही तरह है। आप काफी आसानी से इस एप्लीकेशन पर इन्वेस्ट कर सकते हैं।
गहन विश्लेषण – अगर आप इस एप्लीकेशन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या इसका विश्लेषण करना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन में 100 से अधिक संकेत दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें 10 ड्राइंग टूल और कई चार्ट दिए गए हैं। जिनसे आप इस एप्लीकेशन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Upstox App से पैसे कैसे कमाए – How to earn money from Upstox App
Upstox App पर ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए पैसे कमाना काफी ज्यादा आसान है क्योंकि इस एप्लीकेशन का इंटरफेस काफी ज्यादा सरल है। आप भी काफी आसानी से इस एप्लीकेशन पर ऑनलाइन ट्रेडिंग करके काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। Upstox App पर दूसरा तरीका है कि आप रेफर एंड अर्न कर के पैसे कमाए। रेफर एंड अर्न करने से भी आप काफी ज्यादा इस एप्लीकेशन के द्वारा पैसे कमा सकते हैं। इसके बाद दोस्तों हम आपको बताएंगे कि आप कैसे Upstox App में Demat और ट्रेडिंग अकाउंट को खोल सकते हैं।
डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट को खोलने के बाद आप आप स्टॉक पर ट्रेडिंग कर सकते हैं और काफी आसानी से पैसे भी कमा सकते हैं। ट्रेडिंग करने के लिए डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट का खुलना काफी ज्यादा जरूरी होता है। बिना डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट को खोलें आप Upstox App पर ट्रेडिंग नहीं कर सकते हैं और एक भी रुपए नहीं कमा सकते हैं। हम आपको नीचे दो तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने Upstox App से पैसे कमा सकते हैं।
Upstox Trading से पैसे कमाए – How to earn money from Upstox Trading
Upstox App पर सबसे ज्यादा आसान पैसे कमाने का तरीका ऑनलाइन ट्रेडिंग ही है। आप ऑनलाइन ट्रेडिंग करके काफी आसानी से अप स्टॉक्स की मदद से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन ऑनलाइन ट्रेडिंग करने से पहले आपको ट्रेडिंग की पूरी समझ होनी चाहिए। अगर आप ट्रेडिंग के बारे में बिल्कुल भी नहीं जानते हैं तो आप यूट्यूब पर या फिर किसी भी व्यक्ति से गाइडेंस लेकर ट्रेडिंग के बारे में जानकारी पा सकते हैं।
आप बिना ट्रेडिंग के जानकारी के Upstox App पर इन्वेस्ट ना करें। अभी हमने आपको बताया था कि Upstox App एक एक्सचेंज ब्रोकर है और यह स्टॉक को खरीदने और बेचने का काम करता है। आप Upstox App की मदद से किसी भी कंपनी के शेयर कम दाम में खरीद कर उसे ऊंचे दाम में बेच सकते हैं और इस तरह से आप Upstox App की मदद से पैसे कमा सकते हैं। किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद कर बेचना इसे ही ऑनलाइन ट्रेडिंग कहते हैं।
Upstox App रेफरल के जरिए रुपए कमाए – How to earn money from referral Upstox App
जैसे ही आप upstox app में अपने अकाउंट को क्रिएट कर लेंगे। उसके बाद आप घर बैठे ही अप स्टॉक्स की मदद से रेफर एंड अर्न कर के काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। हां दोस्तों आपने बिल्कुल ठीक सुना आप घर बैठे रेफर एंड अर्न कर के पैसे कमा सकते हैं। Upstox app यह सुविधा देता है कि वह दूसरे व्यक्ति को अगर हमारी एप्लीकेशन को रेफर करता है तो उस व्यक्ति को Upstox App की तरफ से ट्रेडिंग करने के लिए कुछ रुपए दिए जाते हैं। अगर आप किसी भी दूसरे व्यक्ति को Upstox App रेफर करते हैं तो आप Upstox app की मदद से 12 सो रुपए कमा सकते हैं।
यह रेफर एंड अर्न का सिस्टम Upstox App में बदलता रहता है। आप 12 सौ से अधिक रुपए भी कमा सकते हैं। अगर आप अधिक व्यक्तियों को रेफर एंड अर्न करते हैं तो आप इससे अधिक भी रुपए कमा सकते हैं। Upstox App की मदद से रेफर के द्वारा रुपए कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने अकाउंट को एक्टिवेट करना होता है। अकाउंट को एक्टिवेट करने के बाद आपको Upstox App एप्लीकेशन में एक रेफर एंड अर्न का ऑप्शन दिखेगा। इस रेफर एंड अर्न के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको अपने किसी भी फ्रेंड या किसी भी फैमिली मेंबर को इस एप्लीकेशन को रेफर कर देना है।
जैसे ही आपका कोई भी दोस्त या फिर कोई भी फैमिली मेंबर आपके रेफरल लिंक से Upstox App को डाउनलोड करेगा और Upstox App में अपना अकाउंट एक्टिवेट करेगा। उसके बाद आपको Upstox App की तरफ से रेफर के रुपए मिल जाते हैं। अगर आप इन रेफर के रुपए को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप काफी आसानी से कर सकते हैं और अगर आप इन पैसों से ऑनलाइन ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आप इन पैसों से ऑनलाइन ट्रेडिंग भी कर सकते है।
इसको भी पढ़े
How to Make Money in Stock Market?
डीमैट एंड ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोलें? – How to open Deemat and Trading account
चलिए दोस्तों जानते हैं कि आप अपने मोबाइल फोन में Upstox App पर डिमैट अकाउंट कैसे खोलें। हम आपको नीचे कुछ स्टेप्स बता रहे हैं इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अप स्टॉक्स पर अपने डीमेट अकाउंट को खोल सकते हैं।
Step1. सबसे पहले आपको upstox app को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना है। डाउनलोड करने के बाद इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करें।
Step2. इंस्टॉल करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में ओपन करना है जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में ओपन करेंगे। आपसे आपका ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। आपको अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को फिल करना है।
Step3. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इस ओटीपी को को फील करके आपको आगे बढ़ना है।
Step4. अगले पेज पर आपसे आपका पैन कार्ड नंबर, डेट ऑफ बर्थ, मैरिटल स्टेटस, जेंडर यह सभी इंफॉर्मेशन भरने के बाद आपको आगे बढ़ना है।
Step5. अब आपसे आपके अकाउंट टाइप के बारे में पूछा जाएगा कि आप किस टाइप का अकाउंट बनाना चाहते हैं या आप ट्रेडिंग अकाउंट किस टाइप का बनाना चाहते हैं। इसके बाद आपको लिवरेज प्लान में बेसिक सिलेक्ट करना है और आगे बढ़ना है।
Step6. अगले पेज पर आपसे आपकी बैंक डिटेल्स पूछी जाएंगी। जैसे आपके बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड इन सभी डिटेल्स को भरने के बाद आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है।
Step7. नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपने डिजिटल सिगनेचर अपलोड करें।
Step8. अब आपको अपने एड्रेस को डालना है। एड्रेस डालने के साथ-साथ आपसे आपका आधार कार्ड का फ्रंट और बैक साइड का फोटो अपलोड कराने के लिए भी कहा जाएगा।
Step9. अब आप काफी आसानी से अपने अकाउंट को डीजी लॉकर में कनेक्ट करें। इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड नंबर डालना है और आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा। जिससे कि आपका अकाउंट वेरीफाई होगा।
Step10. फिर आपको अपने पैन कार्ड को भी अपलोड करना है और इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी को वेरीफाई करना है।
Step11. अगले पेज पर आपको ई साइन इन विद आधार कार्ड ओटीपी का ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करके अपने आधार कार्ड नंबर को डालना है और ओटीपी के द्वारा वेरीफाई करने के बाद आपका अकाउंट कुछ समय के बाद एक्टिवेट हो जाएगा और आप इस तरह से अपने मोबाइल फोन में डीमेट अकाउंट को खोल सकते हैं।
तो दोस्तों आप हमारी इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके काफी आसानी से Upstox App पर डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट को खोल सकते हैं। हमने आपको स्टेप बाय स्टेप Upstox App Kya Hai पर पूरी जानकारी दी है। आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर काफी आसानी से Upstox App पर डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट को खोलकर Upstox App पर ट्रेडिंग करके काफी रुपए कमा सकते हैं।
Upstox App के बार में पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न:1- मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा पैसा Upstox App के साथ सुरक्षित है?
उत्तर:- आपके सभी पैसे सुरक्षित हैं, इसके लिये पह्ले से ही कई नियम और कानून बने हुये हैं। और मैं आपको बता दूँ कि यह एक Certified और रजिस्टर app या website है।
प्रश्न:-2 इसमें खाता खोलने में क्या फीस जाती है? और क्या इसमें कोई वार्षिक रख-रखाव शुल्क भी लगता है?
उत्तर:-3 इसमें खाता खोलने मे कोई फीस नही जाती है और ना ही कोई मासिक रख-रखाव फीस जाती है, लेकिन trading मे कुछ ब्रोकर फीस लगती है। Upstox सबसे कम फीस लगाने वाला app है।
प्रश्न:-4 Upstox के साथ हम किस प्रकार के खाते खोल सकते हैं?
उत्तर:- एक ग्राहक एक व्यक्ति एक एचयूएफ खाता खोल सकता है अभी तक हम कंपनी कॉर्पोरेट यह साझेदारी प्रकार के हाथों की अनुमति नहीं देते हैं
प्रश्न:-5 मैं अपनी बैक ऑफिस से कितने बैंक लिंक कर सकता हूं?
उत्तर:- किसी भी समय कोई ग्राहक हमारे साथ कितने बैंक खातों को लिंक कर सकता है। इसकी कोई सीमा नहीं है। एक बैंक खाता प्राथमिक बैंक खाता होगा और अन्य को द्वितियक बैंक खातोंके रूप में चिन्हित किया जाएगा।
प्रश्न:-6 अपना Upstox खाता कैसे खोलें?
उत्तर:- ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप अप स्टॉक्स के साथ खाता खोल सकते हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार ऊपर बताए गए तरीकों में से किसी एक को चुन सकते हैं। ऑनलाइन सबसे आसान तरीका है ऑनलाइन खाता खोलना। बस आप यहां अपने आधार कार्ड नंबर और पैन नंबर सहित अपना विवरण दर्ज करा सकते हैं। जिससे आपका खाता खुल जाएगा।
निष्कर्ष-
आपने इस पोस्ट में जाना की Upstox App Kya Hai और आपको इसे कैसे इस्तेमाल करना है, इसकी क्या-क्या विशेषताएं हैं, और हम इसके साथ कैसे शुरुआत कर सकते हैं, इसका मालिक कौन है और इससे पैसे कमाने क्या-क्या तरीके हैं? आशा करता हूं कि आपको यह सारी जानकारी अच्छी लगी होगी और यदि आपको इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी जानकारी लेनी हो, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।
हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश करेंगे कि आपको आपके प्रश्न का उत्तर जल्दी से जल्दी दिया जाए और पूरी तरह से आपको संतुष्ट किया जाए। जिससे आपके पास इस पोस्ट से जुड़ी कोई भी जानकारी अधूरी ना रहे। दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों में भी शेयर कर सकते हैं। जिससे वह भी जान सके कि Upstox App क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करना है? इस तरह से वह भी अपने घर से बैठे-बैठे रुपए कमा सकें।